लुधियाना, 14 मार्च, 2022 (न्यूज़ टीम): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज रोड़ साइकिलिंग चैंपियनशिप का लुधियाना में आयोजन किया गया। यह चैंपियनशिप साउथ सिटी में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज की दो साइक्लिस्टो ज्योति और पूजा ने ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया। ज्योति ने टाइम ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चांदी का पदक जीता तथा पूजा ने कांस्य पदक जीता जबकि रोड़ रेस में पूजा ने चांदी का पदक जीता और ज्योति ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ राजेश्वरपाल कौर ने साइकिलिस्टों को बधाई देते हुए कहा, "यह कॉलेज के लिए सम्मान की बात है कि हर साल की तरह इस साल भी इन साइकिलिस्टों ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा किया है।"
अपनी खुशी जाहिर करते हुए रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल के प्रधान रणजोध सिंह ने कहा, "हमारी साइकिलिंग की टीम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है और आने वाले समय में भी अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत के बल पर अनेक प्राप्तियां करेंगी।"
डॉ राजेश्वरपाल कौर ने प्रो रानी कौर (शारीरिक शिक्षा विभाग) की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि हम हर बार की तरह इस बार भी इस चैंपियनशिप में स्थान प्राप्त कर पाएं हैं।
इसी के साथ उन्होंने टीम के कोच सुखवीर सिंह का भी धन्यवाद किया।