जयपुर, 05 अप्रेल, 2022 (न्यूज़ टीम): मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मंगलवार को कहा कि बाड़मेर के पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी का कार्य समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के स्तर पर लंबित मुद्दों एवं प्रकरणों को परियोजना के अधिकारियों के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द निस्तारित करें।
मुख्य सचिव ने राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) परियोजना के कार्यों की समीक्षा के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप रिफाइनरी के कार्य को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के साथ सभी स्तर पर आगे बढ़कर सहयोग करें।
एचपीसीएल के सीएमडी एम.के. सुराणा ने परियोजना की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल के साथ ही संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।