होम; >> एमएसएमई >> डिजिटलीकृत >> पंजाब >> बिज़नेस >> रैडी फॉर नेक्स्ट >> लुधियाना >> वी >> व्यापार >> तकरीबन 60 फीसदी एमएसएमई 2025 तक अपने कारोबार को डिजिटलीकृत करने की योजना बना रहे हैं, ‘वी बिज़नेस रैडी फॉर नेक्स्ट एमएसएमई ग्रोथ इनसाईट स्टडी , वॉल्युम 2.0 2024 ने बताया

तकरीबन 60 फीसदी एमएसएमई 2025 तक अपने कारोबार को डिजिटलीकृत करने की योजना बना रहे हैं, ‘वी बिज़नेस रैडी फॉर नेक्स्ट एमएसएमई ग्रोथ इनसाईट स्टडी , वॉल्युम 2.0 2024 ने बताया

तकरीबन 60 फीसदी एमएसएमई 2025 तक अपने कारोबार को डिजिटलीकृत करने की योजना बना रहे हैं, ‘वी बिज़नेस रैडी फॉर नेक्स्ट एमएसएमई ग्रोथ इनसाईट स्टडी , वॉल्युम 2.0 2024 ने बताया

लुधियाना, 05 जुलाई, 2024 (न्यूज़ टीम):
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो देश के जीडीपी में तकरीबन 30 फीसदी योगदान देते हैं। कई अध्ययनों के अनुसार एमएसएमई 2027 तक जीडीपी में 35-40 फीसदी योगदान देंगे। ऐसे में ज़रूरी है कि एमएमएसई अपनी विकास की क्षमता का पूर्ण उपयोग करने के लिए डिजिटल रूपान्तरण को अपनाएं ताकि वे 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। डिजिटल रूपान्तरण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार कई नीतियां एवं पहलें लेकर आई है जैसे मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, उद्यम पोर्टल, उद्यमी मित्रा आदि जो एमएसएमई सेक्टर की उत्पादकता बढ़ाने, इनके संचालन को सुगम बनाने और समग्र प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में कारगर हो रही हैं।

भारत सरकार के विकास एजेंडा के साझेदार के रूप में जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी की एंटरप्राइज़ शाखा वी बिज़नेस ने विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अध्ययन ‘वी बिज़नेस रैडी फॉर नेक्स्ट एमएसएमई ग्रोथ इनसाईट स्टडी (वॉल्युम 2.0 2024) के परिणाम जारी किए हैं। यह व्यापक अध्ययन 16 सेक्टरों- आईटी एवं आईटीईएस, फाइनैंशियल सर्विसेज़, परिवहन, निर्माण, रीटेल, कृषि, मीडिया एवं एंटरटेनमेन्ट, मैनुफैक्चरिंग आदि में एमएमएसई की डिजिटल परिपक्वता पर रोशनी डालता है और बताता है कि वे किस तरह अपने संचालन में डिजिटलीकरण और टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं।

इसके अलावा वी बिज़नेस ने बेहतर डिजिटल असेसमेन्ट टूल को हिंदी और अग्रेज़ी दोनों में लॉन्च किया हे, जो उनके समर्पित एमएसएमई प्रोग्राम रुरैडी फॉर नेक्स्ट का विस्तार है। यह मूल्यांकन तीन मुख्य पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करता है- डिजिटल कस्टमर, डिजिटल वर्कस्पेस और डिजिटल बिज़नेस। प्रतिक्रिया के आधार पर यह टूल यूज़र विशिष्ट रिपोर्ट देता है, जिसमें बिज़नेस के डिजिटल मच्योरिटी स्कोर, संबंधित डिजिटल प्रोडक्ट एवं सुझाव के लिए उद्योग जगत के अनुसार बेंचमार्क आदि बताए जाते हैं। टूल को ऑनलाईन एक्सेस करने के लिए क्लिक करें:
https://www.myvi.in/business/enterprise-segments/smb/msme-readyfornext

अध्ययन पर बात करते हुए अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘वी बिज़नेस में हम भारत के विकास में एमएसएमई की भूमिका और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को समझते हैं। हमारा व्यापक एमएसएमई अध्ययन भारत में छोटे कारोबारों के द्वारा की जा रही प्रगति तथा उनके डिजिटल रूपान्तरण में आने वाली चुनौतियों पर रोशनी डालता है। इसके अलावा यह भारत का सबसे बड़ा एमएसएमई आधारित डिजिटल असेसमेन्ट अध्ययन है, जो ऐसे संगठनों से जुड़े रोचक पहलुओं को बताता है। वी बिज़नेस भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला और एमएसएमई को उनकी विकास की क्षमता का लाभ उठाने में सक्षम बनाने वाला महत्वपूर्ण साझेदार है।
और नया पुराने