होम; >> डीएमसीएच >> पंजाब >> रक्तदान >> लुधियाना >> शिक्षा >> संजीव आहूजा >> सत पॉल मित्तल स्कूल >> सत पॉल मित्तल स्कूल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सत पॉल मित्तल स्कूल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सत पॉल मित्तल स्कूल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

लुधियाना, 25 अक्टूबर, 2025 (संजीव आहूजा)
: सत पॉल मित्तल स्कूल ने दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य समुदाय में करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देना था।

यह शिविर डीएमसीएच के आईएचबीटी विभाग के प्रोफेसर एवं प्रमुख, डॉ. राजेश कुमार के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और इसे विद्यालय समुदाय से अत्यधिक उत्साहपूर्ण सहयोग मिला। अनेक अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया, जिससे उनकी जरूरतमंदों की सहायता करने और जीवन बचाने वाले कार्यों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता झलकती है।

इस पहल का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व और जीवन बचाने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना था। डीएमसीएच की चिकित्सा टीम ने पूरे प्रक्रिया को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए, उच्चतम स्वच्छता और पेशेवरता के साथ संपन्न किया।

सत पॉल मित्तल स्कूल की प्रधानाचार्या, भूपिंदर गोगिया जी ने अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों की उदार भागीदारी की सराहना की और डॉ. राजेश कुमार तथा उनकी टीम का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के योगदान विद्यालय के सामुदायिक सेवा के विश्वास को पुनः पुष्टि करते हैं और छात्रों में मानवीय मूल्यों को विकसित करने के विद्यालय के मिशन को सशक्त बनाते हैं, जिससे वे समाज में सार्थक योगदान दे सकें।
और नया पुराने