होम; >> नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट >> पंजाब >> लुधियाना >> शिक्षा >> संजीव आहूजा >> नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने प्रथम वर्ष में सत्य स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लक्ष्य से अधिक 128 सत्य स्कॉलर्स को ₹1 करोड़ से ज़्यादा की स्कॉलरशिप दी

नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट ने प्रथम वर्ष में सत्य स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लक्ष्य से अधिक 128 सत्य स्कॉलर्स को ₹1 करोड़ से ज़्यादा की स्कॉलरशिप दी

नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के प्रेसिडेंट, राकेश भारती मित्तल
नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के प्रेसिडेंट, राकेश भारती मित्तल

लुधियाना, 26 दिसंबर, 2025 (संजीव आहूजा):
नेहरू सिधांत केंदर ट्रस्ट ने अपने सत्य स्कॉलरशिप प्रोग्राम के पहले वर्ष में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 128 छात्रों का चयन किया है, जो निर्धारित 100 छात्रों के लक्ष्य से अधिक है। ट्रस्ट ने इस पहल के तहत ₹1 करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप प्रदान की हैं। यह मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले मेधावी छात्रों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत विशेष रूप से छात्राओं पर एकाग्रह किया गया है। पहले बैच में चयनित छात्रों में 60% से अधिक छात्राएं हैं, जो समानता को बढ़ावा देने और युवा महिलाओं को अपनी शैक्षणिक एवं प्रोफेशनल आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सशक्त बनाने के कार्यक्रम के उद्देश्य को और मजबूत करता है।

नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के प्रेसिडेंट, राकेश भारती मित्तल ने कहा,“हम सत्य स्कॉलर्स के पहले बैच का स्वागत करते हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बालिकाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच को बढ़ाने के स्पष्ट उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक सीमाएँ किसी भी छात्र की शैक्षणिक क्षमता में बाधा न बनें और योग्य विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सकें। हमें दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा सामाजिक प्रगति और समावेशी विकास का एक सशक्त माध्यम है, और हम अधिक समावेशी भविष्य की दिशा में हर वर्ष 400 छात्रों को सहायता प्रदान करने के लक्ष्य के साथ इस कार्यक्रम को जारी रखेंगे ।”

सत्य स्कॉलरशिप प्रोग्राम लुधियाना के 38 चयनित संस्थानों में कॉमर्स, इंजीनियरिंग और मेडिकल स्ट्रीम्स में अंडरग्रेजुएट एवं इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को सहयोग प्रदान करता है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए संस्थान की शुल्क 100% वार्षिक कोर्स फीस वहन की जाती है। इसके अतिरिक्त, छात्रों के छात्रावास और मेस में खान-पान का खर्च भी प्रदान किया जाता है । स्नातक होने और रोजगार प्राप्त करने के बाद, सत्य स्कॉलर्स को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे स्वेच्छा से स्कूल या कॉलेज स्तर पर कम से कम एक छात्र का निरंतर सहयोग करें और अपनी माँ के नाम पर हर वर्ष पाँच पेड़ लगाएँ, ताकि समाज को कुछ लौटाने की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके और लंबे समय तक चलने वाला सामाजिक प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके।
और नया पुराने