लुधियाना, 17 फरवरी 2022 (न्यूज़ टीम): मालवा सैन्ट्रल कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन फ़ॉर वूमन लुधियाना में “मतदाता जागरूकता“ वैबिनार करवाया गया । सोशल साईंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. तृप्ता ने भावी अध्यापकों को बिना डर, लालच व पक्षपात के मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्हें न केवल स्वयं मतदान करने अपितु अपने परिवार, पड़ौस और रिश्तेदारों को भी जागरूक मतदाता बनने व मतदान अवश्य करने के लिए कहा।
डॉ. तृप्ता ने मतदाता के अधिकारों से जुड़ी वेबसाइट्स का उल्लेख करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा छात्राओं से कहा कि वे अपने घर, दुकान व फ़ैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दे कर मतदान के लिए भेंजें ताकि अधिक से अधिक मतदान किया जा सके।अपने वक्तव्य के अन्त में डॉ. तृप्ता में छात्राओं को मतदान अवश्य करने हेतु शपथ दिलाई । प्रिंसिपल डॉ.नगिन्द्र कौर ने लोकतन्त्र के इस पर्व में मतदान द्वारा अपनी सहभागिता दर्शाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की संचालिका डॉ. नीरोत्तमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए यह विश्वास दिलायाकि हम सब अपने मतदाता कर्तव्य का पालन करेंगे ।