होम; >> कावेरी ढीमर >> खेल >> भोपाल >> मध्यप्रदेश >> सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप >> मुख्यमंत्री चौहान ने कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया

मुख्यमंत्री चौहान ने कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया

कावेरी ने राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में अर्जित किए थे 7 स्वर्ण पदक

मुख्यमंत्री चौहान ने कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया

भोपाल, 17 मार्च, 2022 (न्यूज़ टीम)
: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सात स्वर्ण पदक अर्जित करने वाली कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में कावेरी को चेक प्रदान कर कहा कि "खेलते जाओ-जीतते जाओ, राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।" सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चेम्पियन कावेरी 24 से 27 मार्च 2022 तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशियन चेंपियनशिप में सम्मिलित होंगी। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के ग्राम मंडी की निवासी कावेरी ने 24 से 27 अक्टूबर 2021 तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण पदक जीते थे। मुख्यमंत्री चौहान ने इस उपलब्धि पर कावेरी को 11 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।
और नया पुराने