होम; >> 2जी >> चंडीगढ़ >> दूरसंचार >> पंजाब >> यूटी >> लुधियाना >> वी >> वी लेकर आया 2G हैण्डसैट के उपभोक्ताओं के लिए 24 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी की गारंटी

वी लेकर आया 2G हैण्डसैट के उपभोक्ताओं के लिए 24 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी की गारंटी

वी

चंडीगढ़/लुधियाना, जुलाई 03, 2025 (न्यूज़ टीम)
: भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने 2G हैण्डसैट उपभोक्ताओं के लिए वी गारंटी प्रोग्राम की शुरूआत की है। इस प्रोग्राम के तहत रु 199 और अधिक का अनलिमिटेड वॉइस पैक रीचार्ज कराने पर उपभोक्ता 12 महीने के भीतर 24 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी का लाभ उठा सकेंगे, हर बार रीचार्ज करने पर उन्हें 2 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी।

वी गारंटी प्रोग्राम का उद्देश्य वॉइस-ओनली या लो डेटा यूसेज़ उपभोक्ताओं की मुश्किलों को हल करना है, जिन्हें एक ही महीने के भीतर दोबारा रीचार्ज करना पड़ता है। आमतौर 28 दिनों के पैक के साथ उपभोक्ता को एक ही महीने में दो बार रीचार्ज करना पड़ता है या कभी-कभी उनकी सर्विस में रुकावट आ जाती है।

वी गारंटी की पेशकश के साथ उपभोक्ता 28 दिनों के बजाए 30 दिनों तक सर्विस वैलिडिटी का लाभ उठा सकेंगे, यानि उन्हें महीने में एक ही बार रीचार्ज करना पड़ेगा। यहां तक कि 28 दिन से अधिक वैलिडिटी का रीचार्ज करने पर भी उन्हें रीचार्ज सायकल में दो दिन ज़्यादा मिलेंगे, इस तरह लगातार बिना रूकावट सर्विस के चलते वे अतिरिक्त सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

2G हैण्डसैट का इस्तेमाल करने वाले प्रीपेड उपभोक्ता, जो रु 199 एवं अधिक के अनलिमिटेड वॉइस पैक से रीचार्ज करते हैं, वे वी गारंटी के फायदों का लाभ उठा सकते हैं।

पिछले साल 4G एवं 5G उपभोक्ताओं के लिए वी गारंटी प्रोग्राम का लॉन्च किया गया था, जिसके तहत उपभोक्ता एक साल में कुल 130जीबी गारंटीड एक्स्ट्रा डेटा का लाभ उठा सकते हैं, 13 बार लगातार, हर बार 28 दिनों के लिए रीचार्ज करने पर उन्हें स्वतः ही 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिल जाता है। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को रु 299 और अधिक वाले डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान के साथ रीचार्ज करना होता है।

उपभोक्ता यूएसएसडी *999# या 1212पर कॉल करके वी गारंटी-एक्स्ट्रा वैलिडिटी बेनेफिट चुन सकते हैं। वे वी ऐप पर भी वी गारंटी-एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

यहां वी गारंटी एक्स्ट्रा वैलिडिटी वाले कुछ पैक्स की सूची दी गई हैः
 

MRP

Pack benefits

Pack benefits for Assam, North East, Odisha, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir & Rajasthan

Pack Validity

Extra Validity benefit of Vi Guarantee

199

Unlimited Calls + 2GB + 300SMS

Unlimited Calls + 3GB + 300SMS

28 Days

2 Days

209

Unlimited Calls + 2GB + 300SMS + Caller Tunes

Unlimited Calls + 3GB + 300SMS + Caller Tunes

28 Days

2 Days

और नया पुराने