होम; >> चंडीगढ़ >> पंजाब >> बैंक ऑफ़ बड़ौदा >> बैंकिंग >> यूटी >> यूपीआई >> लुधियाना >> व्यापार >> बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया बॉब इ पे में अंतर्राष्ट्रीय यूपीआई सेवाओं का समावेश

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया बॉब इ पे में अंतर्राष्ट्रीय यूपीआई सेवाओं का समावेश

बैंक ऑफ़ बड़ौदा

चंडीगढ़/लुधियाना, 16 अगस्त 2025 (न्यूज़ टीम):
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज अपने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ऐप, बॉब इ पे में तीन नई अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं– यूपीआई ग्लोबल एक्सेप्टेंस, फॉरेन इनवर्ड रेमिटेंस और यूपीआई सर्विसेज़ फॉर एनआरआई जोड़ने की घोषणा की है। बॉब इ पे ऐप में ग्लोबल यूपीआई सुविधाओं के जुड़ने से भारतीय और एनआरआई ग्राहकों के लिए बाधारहित, सुरक्षित और रिअल-टाइम अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल भुगतान एवं विप्रेषण की सुविधा उपलब्ध होगी।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक श्री संजय मुदालियर ने इस अवसर पर कहा: “यूपीआई ने भारत में डिजिटल भुगतान की तस्वीर ही बदल दी है और अब हम इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बॉब इ पे इंटरनेशनल के माध्यम से विस्तार प्रदान कर रहे हैं। ये नई विशिष्टताएं हमारे देश-विदेश के ग्राहकों को और अधिक विकल्प और सुविधाएं प्रदान करेंगी जो ग्राहक-केंद्रित तथा नवोन्मेषी डिजिटल बैंकिंग समाधान उपलब्ध करवाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

बॉब इ पे इंटरनेशनल के अंतर्गत शुरू की गई सेवाएं:

• यूपीआई ग्लोबल एक्सेप्टेंस
अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक विदेश यात्रा के दौरान अपने बॉब इ पे ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर अंतर्राष्ट्रीय मर्चेंट्स को भुगतान कर सकते हैं। यह सेवा 8 देशों मॉरीशस, सिंगापुर, यूएई, अमेरिका, फ्रांस, श्रीलंका, नेपाल और भूटान में उपलब्ध है ।
लेन-देन की राशि अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय दोनों मुद्राओं में प्रदर्शित की जाएगी, साथ ही विनिमय दर और लागू शुल्क भी दर्शाए जाएंगे—जिससे उपयोगकर्ता पूरी पारदर्शिता के साथ भुगतान कर सकेगा।

• सिंगापुर निवासियों से फॉरेन इनवर्ड रेमिटेंस
भारत में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक सिंगापुर से 24x7 रिअल-टाइम में प्रेषित धन प्राप्त कर सकते हैं और भारत में अपने परिवार के भरण-पोषण के उद्देश्य से बॉब इ पे ऐप के माध्यम से निवासियों को भुगतान कर सकते हैं। सिंगापुर निवासी व्यक्ति किसी भी बॉब इ पे उपयोगकर्ता को प्राप्तकर्ता की पंजीकृत यूपीआई आईडी/ वीपीए के माध्यम से रकम भेज सकते हैं। भेजी गई राशि सिंगापुर डॉलर (एसजीडी) में दर्ज होगी और प्राप्तकर्ता को भारतीय रुपये (आईएनआर) में सीधे यूपीआई लिंक्ड बैंक खाते में धनराशि प्राप्त होगी ।

• यूपीआई सर्विसेज़ फॉर एनआरआई
बॉब इ पे ऐप का प्रयोग करके, अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एनआरआई ग्राहक अब यूपीआई के माध्यम से अपनी धनराशि प्रेषित तथा प्राप्त कर सकते हैं। भारत प्रवास के दौरान, एनआरआई ग्राहक अपने एनआरई/ एनआरओ खाते को घरेलू मोबाइल नंबर के साथ बॉब इ पे ऐप में लिंक कर सकते हैं और वे मर्चेंट आउटलेट्स पर यूपीआई भुगतान के साथ-साथ पिअर-टू- पिअर धन प्रेषण के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं।
इन सभी अंतर्राष्ट्रीय यूपीआई सेवाओं के लिए प्रति दिन और प्रति लेन-देन सीमा ₹1,00,000/- निर्धारित है। (जो कि घरेलू यूपीआई सीमा के समान है।)
बॉब इ पे ऐप, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्वदेशी यूपीआई एप्लिकेशन है, जो ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है। यह ऐप बेहद कम समय में ही इसके पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्या 13 लाख हो गई है।
ग्राहक प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से बॉब इ पे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप की सेटिंग्स में जाकर वांछित सेवाओं को सक्रिय कर सकते हैं।
और नया पुराने