चंडीगढ़/लुधियाना, 02 जुलाई 2025 (न्यूज़ टीम): सोनी इंडिया ने आज अपने ब्राविया थिएटर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए इमर्सिव साउंडबार लॉन्च किए हैं – ब्राविया थिएटर बार 6 (3.1.2 चैनल साउंडबार विद वायरलेस सबवूफर) और ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 (5.1 चैनल होम थिएटर सिस्टम विद वायरलेस रियर स्पीकर्स)। सिनेमा जैसी ऑडियो क्वालिटी को घर लाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किए गए ये साउंडबार दमदार सराउंड साउंड, ब्राविया टीवी के साथ सहज इंटीग्रेशन और इंटेलिजेंट साउंड टेक्नोलॉजीज़ के साथ आते हैं, जो हर मूवी नाइट, गेमिंग और कंसर्ट अनुभव को और भी शानदार बनाते हैं।
सुनील नय्यर, प्रबंध निदेशक, सोनी इंडिया ने कहा, “ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 और बार 6 के ज़रिए हम एक सच्चे सिनेमाई अनुभव को भारतीय घरों के केंद्र तक पहुँचा रहे हैं। ये प्रोडक्ट्स बेहतरीन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का मेल हैं – जो 1000 वॉट की पावरफुल और इमर्सिव साउंड क्वालिटी के साथ Dolby Atmos और वायरलेस सुविधाएं प्रदान करते हैं। जैसे-जैसे भारतीय उपभोक्ता और बेहतर ऑडियो-विज़ुअल अनुभव की ओर बढ़ रहे हैं, हमें विश्वास है कि यह रेंज प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क कायम करेगी।”
सोनी कॉर्पोरेशन के होम एंटरटेनमेंट बिजनेस यूनिट के होम प्रोडक्ट बिजनेस डिवीजन के ग्लोबल हेड नेज़ू डेसुके ने कहा, “हमार नया ग्लोबल विजन है कि हम लोगों को घर पर ही बेहतरीन सिनेमाई अनुभव दें। इसके लिए हम मानते हैं कि साउंड क्वालिटी, पिक्चर क्वालिटी जितनी ही ज़रूरी है। हम अपने होम थिएटर प्रोडक्ट्स को ब्राविया ब्रांड के अंतर्गत लाकर — जो अपनी बेहतरीन विजुअल क्वालिटी के लिए जाना जाता है — एक समग्र और एकीकृत एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं। भारत जैसे बाज़ारों में, जहाँ दमदार बास और इमर्सिव ऑडियो को खास महत्व दिया जाता है, हमारी नई ब्राविया थिएटर रेंज, जिसमें सिस्टम 6 और बार 6 शामिल हैं, को विशेष रूप से इन अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर ट्यून किया गया है। यह बदलाव दिखाता है कि हम न सिर्फ स्थानीय पसंद को समझते हैं, बल्कि प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट में दुनिया भर में आगे बढ़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।”
टोमोया काटो, सीनियर अकॉस्टिक इंजीनियर, सोनी कॉर्पोरेशन ने कहा: “ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 के पीछे हमारा उद्देश्य साफ था – असली सिनेमा जैसा अनुभव घर तक लाना। जैसे-जैसे होम एंटरटेनमेंट आगे बढ़ रहा है, अब लोग सिर्फ अच्छी तस्वीर नहीं, बल्कि थियेटर जैसा इमर्सिव साउंड भी चाहते हैं। Vertical Surround Engine, S-Force PRO Front Surround और नई तरह के स्पीकर डिज़ाइन जैसी तकनीकों के साथ ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 एक गहरा, स्पष्ट और संतुलित साउंड अनुभव देता है। इसे खास बनाता है इसका भारत के दर्शकों के लिए किया गया ट्यूनिंग – दमदार बास और साफ वोकल्स जो फिल्मों और म्यूज़िक, दोनों को और बेहतर बनाते हैं। चाहे एक्शन सीन हो या कोई मधुर गीत, यह सिस्टम हर ध्वनि को इस तरह पेश करता है कि भारतीय उपभोक्ताओं को सीधे जुड़ाव महसूस हो।”
1- ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 और बार 6 के साथ पाएं 5.1ch और 3.1.2ch साउंड का दमदार अनुभव
ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 एक ऑल-इन-वन 5.1 चैनल 1000 वॉट का पावरफुल साउंड सिस्टम है, जिसमें डेडिकेटेड सबवूफर शामिल है। यह गहरा, बेहतर और संतुलित साउंड प्रदान करता है। 5.1 चैनल का स्पीकर सेटअप ऑडियो में गहराई, स्पष्टता और प्रभाव जोड़ता है। वहीं, ब्राविया थिएटर बार 6 एक 3.1.2 चैनल साउंडबार है जो इमर्सिव सराउंड साउंड और स्पष्ट संवाद (डायलॉग) अनुभव कराता है। इसमें वायरलेस सबवूफर भी है, जो बैलेंस्ड बास साउंड देता है और आपके घर को एक बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट जोन में बदल देता है।
2- Dolby Atmos और DTS:X के साथ सिनेमाई साउंड का अनुभव – सिस्टम 6 और बार 6 में उपलब्ध
Dolby Atmos, DTS:X और अन्य तकनीकों के साथ संगत सिस्टम 6 और बार 6, फिल्मों, म्यूज़िक और गेम्स को गहराई, स्पष्टता और साउंड डाइमेंशन के साथ पेश करते हैं। ये दोनों डिवाइसेज़ आपके लिविंग रूम को सच्चे मायनों में एक सिनेमाई साउंडस्केप में बदल देती हैं।
3- वर्टिकल सराउंड इंजन और S-Force PRO फ्रंट सराउंड के साथ इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस
सोनी के वर्टिकल सराउंड इंजन और S-Force PRO फ्रंट सराउंड द्वारा संचालित, सिस्टम 6 और बार 6 दोनों एक वर्चुअल सराउंड इफ़ेक्ट बनाते हैं जो पीछे या ओवरहेड स्पीकर की आवश्यकता के बिना, आपके आस-पास और ऊपर ध्वनि रखता है।
4- सिस्टम 6 में डेडिकेटेड सबवूफर और बार 6 में वायरलेस सबवूफर के साथ दमदार बास
ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 का पावरफुल डेडिकेटेड सबवूफर, हाई-परफॉर्मेंस ड्राइवर और पैसिव रेडिएटर से लैस है, जो डीप और प्रभावशाली बास प्रदान करता है। यह साउंड को वजन और स्पष्टता दोनों देता है, जिससे म्यूज़िक, फिल्में और गेम्स और ज़्यादा रिच महसूस होते हैं। वहीं ब्राविया थिएटर बार 6 का वायरलेस सबवूफर आपको बिना केबल झंझट के डीप और पंची बास का आनंद लेने देता है, जिससे हर ऑडियो एक्सपीरियंस और भी ज़्यादा पावरफुल बन जाता है।
5- Voice Zoom 3 तकनीक के साथ बेहद स्पष्ट डायलॉग्स
ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 और ब्राविया थिएटर बार 6, Sony की उन्नत Voice Zoom 3™ तकनीक से लैस हैं। यह AI आधारित मशीन लर्निंग तकनीक मानव आवाज़ को पहचानकर उसकी आवाज़ को अपने आप बढ़ा या घटा सकती है, जिससे धीमे डायलॉग्स भी तेज़ और स्पष्ट सुनाई देते हैं। यह रियल-टाइम में आवाज़ों को पहचानकर उन्हें बेहतर बनाती है, जिससे हर बातचीत और संवाद एकदम साफ सुनाई देता है।
6- स्मार्ट साउंड अनुभव – सिस्टम 6 में Multi Stereo मोड और दोनों डिवाइसेज़ में Night व Voice मोड
ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 में उपलब्ध Multi Stereo मोड स्टीरियो साउंड को बाएं और दाएं चैनल से बढ़ाकर सेंटर और रियर स्पीकर्स तक फैला देता है, जिससे चारों ओर से गूंजता हुआ साउंड अनुभव मिलता है। सिस्टम 6 और बार 6, दोनों में Night Mode और Voice Mode जैसे स्मार्ट ऑडियो विकल्प दिए गए हैं:
Night Mode – देर रात टीवी देखने के लिए आदर्श, यह ज़ोरदार साउंड इफेक्ट्स को सॉफ्ट कर देता है और हल्की आवाज़ें और डायलॉग्स को बेहतर बनाता है, ताकि दूसरों को बिना परेशान किए कंटेंट का आनंद लिया जा सके।
Voice Mode – यह मानव आवाज़ की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाता है, जिससे डायलॉग्स और बातचीत वाली आवाज़ें स्पष्ट रूप से उभरकर आती हैं, खासतौर पर उन फिल्मों या वेब सीरीज़ में जहाँ बैकग्राउंड म्यूज़िक या साउंड लेयरिंग ज़्यादा हो।
7- ब्राविया थिएटर बार 6 में अपफायरिंग स्पीकर्स के साथ ऊपर से आता इमर्सिव साउंड
ब्राविया थिएटर बार 6 में दो अपफायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं, जो साउंड को ऊपर की दिशा में प्रोजेक्ट करते हैं और एक इमर्सिव ओवरहेड साउंडस्केप बनाते हैं। पत्तों की सरसराहट हो या ऊपर से उड़ता हेलीकॉप्टर – यह तकनीक हर सीन को बेहतरीन यथार्थ के साथ जीवंत कर देती है।
8- ब्राविया Connect ऐप से सिस्टम 6 और बार 6 का स्मार्ट और आसान कंट्रोल
ब्राविया Connect ऐप की मदद से आप वॉल्यूम और सेटिंग्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं – वह भी बिना रिमोट या ऑन-स्क्रीन मेनू के। इस ऐप से आप एक ही स्क्रीन पर ब्राविया टीवी और ब्राविया थिएटर, दोनों को कंट्रोल कर सकते हैं – रिमोट बदले बिना। इसके अलावा, आप टीवी रिमोट से भी साउंड फील्ड और वॉल्यूम जैसे फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। ब्राविया TV के Quick Settings मेनू में साउंडबार की सेटिंग्स एकीकृत होती हैं, जिससे साउंड फील्ड, वॉल्यूम और अन्य ऑडियो कंट्रोल्स तक तुरंत और आसान पहुंच मिलती है।
9- पर्यावरण के अनुकूल डिज़ाइन और सभी के लिए सुलभ ब्राविया थिएटर होम ऑडियो प्रोडक्ट्स
ब्राविया थिएटर होम ऑडियो प्रोडक्ट्स को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन उत्पादों की पैकेजिंग में प्लास्टिक की मात्रा को कम किया गया है। इसके अलावा, इन साउंड सिस्टम्स में उपयोग होने वाला फैब्रिक पुनर्नवीनीकरण PET बोतलों से बनाया गया है। इस सामग्री का चयन साउंड क्वालिटी, डिज़ाइन, टेक्सचर और रंग के लिए विशेष रूप से किया गया है। दृष्टिबाधित उपयोगकर्ताओं के लिए भी इन्हें सुलभ बनाया गया है। प्रोडक्ट पैकेजिंग पर उभरे हुए वर्ग के फ्रेम से QR कोड की पहचान की जा सकती है, जो ब्राविया Connect ऐप तक पहुंच दिलाता है – यह ऐप स्क्रीन रीडर सपोर्ट भी प्रदान करता है। साथ ही, ब्राविया थिएटर बार 6 और सिस्टम 6 यूनिट्स पर टैक्टाइल डॉट्स (स्पर्श चिन्ह) लगाए गए हैं, जो eARC HDMI पोर्ट को पहचानने में मदद करते हैं ताकि टीवी कनेक्शन और भी आसान हो सके।
उपलब्धता और कीमत
ब्राविया थिएटर सिस्टम 6 और ब्राविया थिएटर बार 6 1 जुलाई 2025 से पूरे भारत में Sony रिटेल स्टोर्स (Sony Center और Sony Exclusive Stores), प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, www.ShopatSC.com और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।
Model |
Best Buy (in INR) |
Availability Date |
BRAVIA Theatre System 6 (5.1ch) |
49,990/- |
3rdJuly 2025 onwards |
BRAVIA Theatre Bar 6 (3.1.2ch) |
39,990/- |
1st July 2025 onwards |