होम; >> चंडीगढ़ >> टेलीकॉम >> पंजाब >> यूटी >> लुधियाना >> वी >> वी बिज़नेस >> व्यापार >> वी बिज़नेस भारत के उर्जा परिवेश को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध; अगले तीन सालों में 12 मिलियन स्मार्ट मीटर्स को कनेक्ट करने की योजना

वी बिज़नेस भारत के उर्जा परिवेश को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध; अगले तीन सालों में 12 मिलियन स्मार्ट मीटर्स को कनेक्ट करने की योजना

वी

चंडीगढ़/लुधियाना, 11 अगस्त, 2025 (न्यूज़ टीम)
: अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता और आईओटी समाधान प्रदान वी (वोडाफोन आइडिया लिमिटेड) की एंटरप्राइज़ शाखा वी बिज़नेस भारत के उर्जा परिवेश में उल्लेखनीय विकास को गति प्रदान करने के लिए तैयार है। एंटरप्राइज़ शाखा ने आज अगले तीन सालों में देश भर में 12 मिलियन स्मार्ट मीटर्स को सक्षम बनाने की योजनाओं का ऐलान किया है। इसके साथ वी बिज़नेस ने भारत के स्मार्ट युटिलिटी रूपान्तरण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सशक्त, अनुकूल एवं पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बना लिया है।

भारत के स्मार्ट ग्रिड मिशन के अनुरूप यह डिप्लॉयमेन्ट अडवान्स्ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और आईओटी समाधानों में इनोवेशन को बढ़ावा देगा, जिसका उद्देश्य डिजिटल रूप से सशक्त एनर्जी सिस्टम बनाना तथा बिजली के आधुनिक एवं प्रीपेड मीटर्स को सक्षम बनाना है। इससे वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) के लिए एग्रीगेट टेकनिकल एवं कमर्शियल नुकसान कम होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को भी उर्जा की खपत के बारे में ज़रूरी जानकारी मिलती रहेगी।

वी बिज़नेस आईओटी स्मार्ट सेंट्रल प्लेटफॉर्म इस पहल का केन्द्र बिन्दु है, जो लाखों कनेक्टेड मीटर्स के लिए व्यापक विज़िबिलिटी एवं कंट्रोल एक्सेस उपलब्ध कराता है। देश भर में स्मार्ट मीटर्स को प्रबंधित करने में पांच साल के अनुभव के साथ वी बिज़नेस ने उभरते उर्जा परिवेश के लिए स्केलेबल एवं प्रत्यास्थ समाधान निर्मित कर एएमआई के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है।

वी बिज़नेस ने स्मार्ट मीटर्स की प्री- एवं पोस्ट- ऑनबोर्डिंग के लिए संरचित तरीके विकसित कर विभिन्न क्षेत्रों में सहज इंटीग्रेशन और तीव्र स्केलेबिलिटी को सुनिश्चित किया है। टेल्को-ग्रेड के प्रोटोकॉल्स अपनाकर वी बिज़नेस युटिलिटीज़ एवं उपभोक्ताओं के लिए व्यापक डेटा सुरक्षा की गारंटी देता है। इसके अलावा कंपनी तैनाती से पहले सख्त जांच एवं सर्टिफिकेशन के लिए आधुनिक आईओटी लैब का संचालन भी करती है तथा तेज़ एवं अधिक भरोसेमंद एएमआई रोलआउट को सक्षम बनाती है।

इस अवसर पर अरविंद नेवातिया, चीफ़ एंटरप्राइज़ बिज़नेस ऑफिसर, वी ने कहा, ‘‘हम स्मार्ट मीटर एनर्जी सिस्टम में अग्रणी हैं, हमने 2018 में सबसे पहले समार्ट मीटर तैनात किए और आईओटी लैब्स जैसे इनोवेशन्स को भी सबसे पहले लॉन्च किया। आने वाले समय में हमने उर्जा के नुकसान को कम करने, दक्षता बढ़ाने तथा देश भर के उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 12 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय किया है।’
और नया पुराने