होम; >> धर्म >> पंजाब >> भगवती जागरण >> लुधियाना >> संजीव आहूजा >> श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ प्रभात मंदिर की तरफ से 44वें विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन

श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ प्रभात मंदिर की तरफ से 44वें विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन

श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ प्रभात मंदिर की तरफ से 44वें विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन

लुधियाना, 16 नवंबर, 2025 (संजीव आहूजा): श्री सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ प्रभात मंदिर (रजि.) न्यू सुभाष नगर, बस्ती जोधेवाल, लुधियाना की तरफ से 44वां विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन शनिवार की रात्रि को आयोजित किया गया। इस भगवती जागरण में मुख्य अतिथिओं के तौर पर जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना के अध्यक्ष संजय तलवार, लुधियाना पूर्व से विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला, लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर उपस्थित थे। भगवती जागरण में अन्य गणमान्य अतिथिओं सहित हजारों भगतों ने भाग लेकर मां की भक्ति की।

मास्टर संजू लुधियाना वाले, हरजीत हीरा, जालंधर वाले व महंत करन बेदी, लुधियाना की तरफ से गाये भजनों पर भगत मां की भक्ति में झूमते दिखे। गद्दी नशीन भगत शिवांश ठाकुर जी, सुनील ठाकुर, अश्वनी ठाकुर व समस्त मंदिर कमेटी की तरफ से अतिथिओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मोनू खिंडा, पार्षद हरजिंदर लाली, नवरूप सिंह, पंकज भट्ट, प्रिंस, मुकेश मोनू, मंजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।
और नया पुराने