चंडीगढ़/लुधियाना, 14 दिसंबर 2025 (संजीव आहूजा): सोनी इंडिया ने ILCE-7V पेश किया है, जो लोकप्रिय Alpha 7 फुल-फ्रेम मिररलेस लाइन-अप सीरीज़ की पाँचवीं पीढ़ी का कैमरा है जिसका बेसब्री से इंतज़ार था। इसमे नया आंशिक रूप से स्टैक्ड Exmor RS™ CMOS इमेज सेंसर दिया गया है, जिसमें लगभग 33.0 मेगापिक्सल की प्रभावी क्षमता है। नया BIONZ XR2™ इमेज प्रोसेसिंग इंजन लेटेस्ट α™ (अल्फा) सीरीज़ के एआई प्रोसेसिंग यूनिट के साथ आता है। इन उन्नत तकनीकों की मदद से ILCE-7V हर पहलू में शानदार परफॉर्मेंस देता है—चाहे वह रियल-टाइम ऑटो-फोकस (एएफ) और रियल-टाइम ट्रैकिंग हो, तेज़ स्पीड हो, स्टेबल कलर एक्यूरेसी हो, स्टिल फोटोग्राफी हो या वीडियो की बेहतरीन क्षमताएँ।
इसके साथ ही सोनी ने FE 28-70mm F3.5-5.6 OSS II लेंस भी लॉन्च किया है, जो फुल-फ्रेम के अनुकूल, कॉम्पैक्ट और हल्का स्टैंडर्ड ज़ूम लेंस है जो ILCE-7V की हाई-स्पीड कंटीन्यूअस शूटिंग के योग्य है।
सोनी इंडिया के डिजिटल इमेजिंग बिज़नेस के हैड मुकेश श्रीवास्तव ने कहा, “नया ILCE-7V एक ऑल-राउंड फुल-फ्रेम कैमरे के लिए नया मानक स्थापित करता है। यह बेहतरीन इमेजिंग अनुभव देने के लिए बनाया गया है, ऐसा टूल है जो क्रिएटिविटी की सीमाओं को आगे बढ़ाता है और कल्पना से परे इमेज कैप्चर करता है। यह उन क्रिएटर्स के लिए है जो एडवांस्ड कंट्रोल, नेक्स्ट-जेन इनोवेशन और बिजली जैसी तेज़ स्पीड चाहते हैं।”
एआई से मिली दमदार परफॉर्मेंस बढ़त
ILCE-7V में BIONZ XR2 इंजन के साथ एआई प्रोसेसिंग यूनिट को एकीकृत किया गया है, जिससे ऑटोफोकस की स्पीड, सटीकता और विश्वसनीयता में काफी बढ़ोतरी हुई है। ILCE-7V में रियल-टाइम रिकग्निशन एएफ में 30% तक का सुधार किया गया है, जो सब्जेक्ट पर फोकस करके, उसे तुरंत पहचान लेता है और बहुत अधिक सटीकता के साथ उसे लगातार कैप्चर करता है। 759 फेज-डिटेक्शन पॉइंट्स और लगभग 94% फ्रेम कवरेज के साथ, यह कैमरा लगभग पूरी इमेज एरिया, यहां तक कि EV -4.0 जैसी कम रोशनी की कठिन परिस्थितियों में भी, सटीक सब्जेक्ट ट्रैकिंग सुनिश्चित करता है। अब हाई-रेज़ोल्यूशन रॉ प्रोसेसिंग को इमेजिंग एज डेस्कटॉप एप्लिकेशन के माध्यम से सपोर्ट किया गया है, जिससे पोस्ट-प्रोडक्शन में बेहतरीन फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
बिना किसी समझौते के तेज़ लगातार शूटिंग
आंशिक रूप से स्टैक्ड Exmor RS™ CMOS इमेज सेंसर, जिसकी रीडआउट स्पीड लगभग 4.5 गुना तेज़ है, और BIONZ XR2™ प्रोसेसर के संयोजन से बेहद शानदार इमेज क्वालिटी मिलती है, वह भी बहुत कम विकृति के साथ।
इसके अलावा, कैमरा प्रति सेकंड 60 बार तक AF/AE कैलकुलेशन के साथ हाई-प्रिसीजन ट्रैकिंग करता है और 30 एफपीएस तक ब्लैकआउट-फ्री कंटीन्यूअस शूटिंग संभव बनाता है। हमारा सोचने का तरीका हमेशा क्रिएटर्स को समझने और ऐसे प्रोडक्ट बनाने पर फोकस रही है जो उन्हें अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ असलियत में बदलने में मदद करें। भारत में विज़ुअल क्रिएटर्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, और सोनी इंडिया इस विकास में अपनी भूमिका पर गर्व महसूस करता है। ILCE-7V के साथ हम अपने इकोसिस्टम को और मज़बूत कर रहे हैं और भरोसेमंद, आसान और वर्ल्ड-क्लास इमेजिंग सॉल्यूशंस दे रहे हैं, जिससे हर तरह के क्रिएटर्स अपनी कल्पना को साफ़, उद्देश्यपूर्ण और रचनात्मक ढंग से साकार कर सकें। AF/AE ट्रैकिंग यह सुनिश्चित करती है कि तेज़ी से और जटिल पैटर्न में मूव करने वाले सब्जेक्ट्स जैसे वाइल्डलाइफ और स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के दौरान भी कोई मौका न छूटे। 14-बिट रॉ शूटिंग के दौरान भी यह कैमरा AF/AE ट्रैकिंग के साथ 30 एफपीएस तक हाई-स्पीड कंटीन्यूअस शूटिंग करता है।
प्री-कैप्चर फंक्शन, जो शटर दबाने से पहले 1 सेकंड तक का रिकॉर्ड कर सकता है, ऐसे पलों को भी कैद कर लेता है जिनका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है—जैसे पालतू जानवरों या खेल से जुड़े तेज़ मूवमेंट वाले दृश्य।
शानदार स्टिल इमेज परफॉर्मेंस
ज़्यादा से ज़्यादा क्रिएटिव कंट्रोल को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया ILCE-7V 16 स्टॉप तक का डायनामिक रेंज प्रदान करता है, जिससे हाइलाइट्स और शैडोज़ दोनों में बेहतरीन टोनल डिटेल मिलती है। बहुत ज़्यादा कॉन्ट्रास्ट वाले सीन में भी यह अंधेरे से लेकर उजले हिस्सों तक प्राकृतिक और स्मूद ग्रेडेशन को खूबसूरती से कैप्चर करता है।
नया एआई-आधारित ऑटो व्हाइट बैलेंस (एडब्लूबी) एडवांस्ड सीन एनालिसिस का उपयोग करके एकसार और सटीक कलर रेंडरिंग सुनिश्चित करता है और डीप लर्निंग तकनीक के ज़रिए प्रकाश स्रोत का अनुमान लगाता है। शूटिंग एनवायरनमेंट में प्रकाश स्रोत को बहुत सटीकता से अपने आप पहचानकर सही कलर टोन में एडजस्ट करने के कारण यह प्राकृतिक और स्थिर रंगों को असल जैसा दिखाता है। इससे रंग और ज्यादा वास्तविक दिखाई देते हैं और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी कम हो जाता है।
कई तरह की वीडियो क्षमताएं
हाइब्रिड क्रिएटर्स के लिए रचनात्मक संभावनाओं को और बढ़ाते हुए, ILCE-7V में नए 4K रिकॉर्डिंग मोड जोड़े गए हैं। इसमें फुल-फ्रेम मोड में 7K ओवरसैंपल्ड 4K 60p रिकॉर्डिंग और APS-C मोड / सुपर 35mm में 4K 120p रिकॉर्डिंग शामिल है, जिससे बेहद रिच और डिटेल्ड वीडियो फुटेज मिलती है और एडिटिंग में शानदार लचीलापन मिलता है। बिना पिक्सल बिनिंग की वजह से सबसे बारीक डिटेल तक हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग संभव होती है।
कैमरे में डायनामिक एक्टिव मोड के साथ इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर भी दिया गया है, जिससे हाथ में पकड़कर शूट करते समय भी वीडियो स्मूद और स्थिर रहती है। यूज़र्स व्लॉग्स, क्रिएटिव प्रोडक्शन से लेकर फैमिली यादों को कैप्चर करने तक, हर तरह के सीन में बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग का आनंद ले सकते हैं।
इस कैमरे में ऑटो फ्रेमिंग फीचर भी है, जो एआई-आधारित सब्जेक्ट रिकग्निशन की मदद से रिकॉर्डिंग के दौरान सब्जेक्ट की सही कंपोज़िशन को अपने आप बनाए रखता है। इससे अलग-अलग परिस्थितियों में भी स्थिर और संतुलित कंपोज़िशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग संभव हो पाती है।
इसका नया इन-कैमरा नॉइज़ रिडक्शन और बेहतर इंटरनल माइक फीचर लगातार रहने वाली बैकग्राउंड आवाज़ों को कम करता है, इंटरफेरेंस घटाता है और प्राकृतिक ध्वनि बनाए रखता है, जिससे हाई-क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित होती है।
भरोसे के लिए बनाया गया
ILCE-7V में अपग्रेडेड पावर मैनेजमेंट और बेहतर स्टैमिना परफॉर्मेंस दी गई है, जिससे बिना रुकावट लंबे समय तक शूटिंग की जा सकती है। एक नया मॉनिटर लो ब्राइट मोड बैटरी लाइफ को और बढ़ाता है, जबकि बेहतर थर्मल मैनेजमेंट बिना किसी क्वालिटी समझौते के लंबे समय तक 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सीआईपीए स्टैंडर्ड के अनुसार, व्यूफाइंडर के उपयोग पर यह कैमरा लगभग 630 शॉट्स तक की क्षमता देता है।
FE 28-70mm F3.5-5.6 OSS II – ऑल-अराउंड लेंस
कॉम्पैक्ट, हल्का और तेज़ परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया FE 28-70mm F3.5-5.6 OSS II लेंस ILCE-7V सेंसर की कंटीन्यूअस शूटिंग क्षमताओं का पूरा लाभ उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कम्पैटिबल कैमरों के साथ यह नया लेंस 120 एफपीएस तक AF/AE ट्रैकिंग, कंटीन्यूअस शूटिंग, बॉडी और लेंस के तालमेल वाली इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, ज़ूम के दौरान भी एएफ सपोर्ट और इन-बिल्ट ब्रीदिंग कम्पनसेशन जैसी सुविधाएँ देता है। डायनामिक एक्शन शॉट्स से लेकर तेज़ रफ्तार इवेंट्स और हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग तक, यह लेंस स्मूद, भरोसेमंद और लचीला परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
सामाजिक ज़िम्मेदारी
सोनी की महत्वाकांक्षी ‘रोड टू ज़ीरो’ पहल के अनुरूप, यह प्रोडक्ट 2050 तक पर्यावरण पर शून्य प्रभाव हासिल करने के कंपनी के विज़न का समर्थन करता है। ILCE-7V और FE 28-70mm F3.5-5.6 OSS II सहित सोनी ग्रुप के सभी इमेजिंग प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होते हैं। इसकी पैकेजिंग में प्लास्टिक की जगह सोनी की अपनी पर्यावरण अनुकूल इको-फ्रेंडली सामग्री का उपयोग किया गया है।
कीमत और उपलब्धता
ILCE-7V बॉडी 10 दिसंबर 2025 से उपलब्ध होगी, जबकि ILCE-7V M-किट फरवरी 2026 से उपलब्ध होगी। यह कैमरा सोनी सेंटर, चुनिंदा Croma और Reliance स्टोर्स, www.ShopatSC.com पोर्टल और Amazon पर उपलब्ध होगा।
|
Model Name |
MRP |
Availability |
|
ILCE-7V Body |
255,990 |
10th Dec 2025 onwards |
|
ILCE-7V M-kit |
270,490 |
Feb 2026 onwards |
