होम; >> ई-सिम >> टेलीकॉम >> पंजाब >> प्रीपेड >> लुधियाना >> वी >> व्यापार >> वी ने पंजाब में अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए पेश किया ई-सिम

वी ने पंजाब में अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए पेश किया ई-सिम

वी ने पंजाब में अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए पेश किया ई-सिम

लुधियाना, 22 मई 2024 (न्यूज़ टीम)
: जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज पंजाब में अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ई-सिम सर्विसेज़ का विस्तार किया है। यह लाखों भारतीयों को सहज, तेज़ एवं पर्यावरण के अनुकूल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।

कम्पेटिबल स्मार्टफोन पर ई-सिम, वी के प्रीपेड उपभोक्ताओं के बेहतर सुविधा एवं प्रत्यास्थता देगा। ई-सिम एक ही डिवाइस में कई प्रोफाइल्स को सपोर्ट करता है, इससे यूज़र प्राइमरी सिम को निकाले बिना दूसरे सिम कार्ड का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ई-सिम स्थायित्व की दिशा में बड़ा कदम है और नई तकनीकों के सुगम अडॉप्शन और तीव्र कनेक्टिविटी में योगदान देगा। इस लॉन्च के साथ वी के सभी उपभोक्ता, पोस्टपेड एवं प्रीपेड, अब अपने हैण्डसेट (प्राइमरी डिवाइसेज़) पर ई-सिम फीचर का लाभ उठा सकेंगे।

दीपक राव, क्लस्टर बिज़नेस हैड- पजांब, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘वी में हम ऐसी सेवाएं और पेशकश लेकर आते हैं जो उपभोक्ताओं को सुविधाजनक और पैसावसूल सेवाएं प्रदान करें। ई-सिम टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने तथा आधुनिक तकनीकों के द्वारा स्थायी भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रयासरत हैं।’’

अपने फोन के लिए वी ई-सिम कैसे पाएं:
  • ई-सिम एक्टिवेट करने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी होना ज़रूरी है।
  • उपभोक्ता अपना ईमेल आईडी इस तरह से रजिस्टर या अपडेट कर सकते हैं:-
  • वी ऐप डाउनलोड करें और ‘माय अकाउन्ट’ सेक्शन पर विज़िट करें।
  • 'Email <space> Email ID' टाईप कर 199 पर एसएमएस भेजें।
  • ईमेल आईडी रजिस्टर करने के बाद उपभोक्ताओं को एसएमएस के ज़रिए ई-सिम का लाभ उठाने के लिए 48 घण्टे इंतज़ार करना होगा।

मौजूदा उपभोक्ता
  • प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘‘ई-सिम/ स्पेस/ रजिस्टर्ड ईमेल आइडी’ टाईप कर 199 पर एसएमएस भेजें।
  • अगर आपका ईमेल आईडी वैलिड है तो आपको कन्फर्मेशन एसएमएस मिलेगा। आपको मैसेज मिलने के 15 मिनट के अंदर ई-सिम बदलने के अनुरोध की पुष्टि के लिए "ESIMY" टाईप पर जवाब देना होगा।
  • कन्फर्मेशन एसएमएस के बाद आपको कॉल पर सहमति के लिए एक और एसएमएस मिलेगा।
  • कॉल पर सहमति के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर क्यूआर कोड भेजा जाएगा, आप सैटिंग/ मोबाइल डेटा/ ऐड डेटा प्लान पर जाकर इस क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे।
  • अगर ज़रूरत हो तो सैकण्डरी सिम के लिए डेटा प्लान लेबल को रीनेम करें; अन्यथा जारी रखें।
  • अपनी डिवाइस के लिए डिफॉल्ट लाईन (प्राइमरी/ सैकण्डरी) चुनें और डन पर क्लिक करें।
  • क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आपका ई-सिम 30 मिनट के भीतर एक्टिवेट हो जाएगा।

नए उपभोक्ता
  • यूज़र नज़दीकी वी स्टोर पर जाकर अपना पहचान पत्र देंगे और एक्टिवेशन प्रक्रिया को फॉलो करेंगे, ताकि उन्हें आसान एवं निर्बाध अनुभव मिले।
  • इसके अलावा वी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए www.myvi.in पर एक्टिवेन प्रक्रिया को सुगम बनाया है, ताकि एक्टिवेशन प्रक्रिया आसान हो जाए।

वी ई-सिम आईओएस और एंड्रोइड यूज़र्स के लिए सुलभ है। यहां उन स्मार्टफोन्स की सूची दी गई है, जिन पर आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं:
वीसिम सर्विस और इसके फायदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए वी की ऑफिशियल वेबसाईट पर विज़िट करें या अपने नज़दीकी वीस्टोर पर संपर्क करें।
और नया पुराने